तीरंदाज, भिलाई। गरीब मजदूर का मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश को मंगलुरु पुलिस के एएसआई ने फिल्मी अंदाज में भागकर पीछा करते हुए पकड़ा। लगभग एक किलोमीटर से ज्यादा भागने के बाद आखिरकार बदमाश को धर दबोचा। मजदूर को मोबाइल वापस करने के साथ ही एएसआई ने बदमाश की जमकर खबर ली। इस पूरे घटनाक्रम का उनके पीछे पीछे दौड़कर किसी ने वीड़ियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। ट्विटर पर एएसआई का यह वीडियो जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। छत्तीसगढ़ के आईपीएस व परिवहन विभाग के आयुक्त दीपांशु काबरा में भी इस पुलिसकर्मी के साहस की सराहना की है।
ट्विटर पर ट्रेंड यह वीडियो कर्नाटक के मंगलुरू शहर का है। यहां एक बदमाश गरीब मजदूर का मोबाइल छीन कर भाग रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एएसआई वरुण ने बिना देर अपनी गाड़ी रोकी और बदमाश के पीछे दौड़ लगा दी। गली की कूचो से होते हुए बदमाश मुख्य सड़क पर भागने लगा। एएसआई वरुण भी उसके पीछे पीछे भागते रहे। लगभग एक किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक एएसआई वरुण ने बदमाश का पीछा किया। मुख्य सड़क पार करने के बाद आखिरकार बदमाश एएसआई के हत्थे चढ़ गया। एएसआई ने उसे धर दबोचा।
इसके बाद मोबाइल गरीब मजदूर को सौंपा। वहीं बदमाश की भी जमकर खबर ली। एएसआई वरुण के इस साहसिक कार्य का उनके पीछे से भाग कर कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं। वहीं सैकड़ों लोगों ने रीट्वीट भी किया है। ट्विटर पर इस वीडियो को देखने वाले उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी व परिवहन विभाग के आयुक्त दीपांशु काबरा ने भी एएसआई वरुण की सराहना करते हुए ट्विट किया है। दीपांशु काबरा ने उक्त वीडियो का शेयर करते हुए कहा है के एएसआई वरुण का कार्य बेहद प्रशंसनीय है, हम सभी को ऐसे पुलिसकर्मी पर गर्व है।
(TNS)