गौरेला। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा सामने आया यहां एक बेकाबू रोड रोलर की चपेट में आने से आरक्षक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य आरक्षक व सरपंच भी रोड रोलर की चपेट में आए जिससे वे दोनों घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं रोड रोलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस में तैनात कोमल जंघेल अपने निजी काम से गौरेला मेन रोड की ओर गया था। वह चौक पर खड़ा ही था इतने में सामने से बेकाबू रोड रोलर सामान्य से तेज गति से आ रहा था। इससे पहले की कोमल जंघेल संभल पाता वह रोड रोलर की चपेट में आ गया। रोड रोलर उसे कुचलते हुए निकल गई। वहीं चौक पर तैनात एक अन्य आरक्षक प्रवेश जायसवाल तथा कुछ दूरी पर खड़े पूर्व सरपंच रोहित कुलस्ते भी इसकी चपेट मे आने से घायल हो गए।
इसके बाद रोड रोलर आगे खंबे से टकरा कर रुक गया। इस हादसे में कोमल जंघेल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य दोनों घायल हो गए हैं। हादसे के बाद आसपास लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने रोडरोलर के चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं मृत आरक्षक के शव को पीएम के लिए रवाना किया गया।
इधर हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास लोगों की भारी भीड़ लग गई। रोड रोलर चला रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में चालक ने अपना नाम कुंदरू यादव बताया। कुंदरू यादव ने यह भी बताया कि वह रोड रोलर का नियमित चालक नहीं है। पास ही सड़क निर्माण चल रहा है नियमित चालक के नहीं होने के कारण वह रोड रोलर लेकर निकला था। लेकिन वह उसे संभाल नहीं पाया। सड़क पर अनियंत्रित हो गया जिससे यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।