भिलाई। नगर निगम भिलाई चरोदा में महापौर व सभापति के चुनाव की प्रकिया शुरू है। तीरंदाज ने पहले ही बता दिया था कि भिलाई चरोदा से निर्मल कोसरे कांग्रेस से एकमात्र महापौर का चेहरा हैं। वहीं सभापति को लेकर भी तीरंदाज की गणना सही निकली है। कांग्रेस की ओर से पहले से तय निर्मल कोसरे ने नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं भाजपा ने महापौर के लिए नंदिनी जांगड़े को मैदान में उतार दिया है। इसी प्रकार कांग्रेस की ओर से सभापति के लिए कृष्णा चंद्राकर ने नामांकन दाखिल किया है वहीं भाजपा की ओर चंद्रप्रकाश पाण्डेय ने सभापति के लिए नामांकन दाखिल किया है। नामांकन प्रक्रिया दोपहर 12 बजे तक पूरी कर ली गई है।
निगम में महापौर के लिए इन दोनों के बीच सीधा मुकाबला है और पार्षद अपने वोट देने की तैयारी में हैं। दोपहर 1 से 2 बजे तक महापौर व सभापति के लिए वोटिंग होनी है। इसके बाद महापोर व सभापति की अधकारिक घोषणा की जाएगी। इसके बाद अपील समिति के तीन सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। यदि किसी प्रकार की क्रास वोटिंग नहीं होती तो निर्मल कोसरे का महापौर बनना तय है। भिलाई चरोदा निगम में कांग्रेस के कुल 19 पार्षद हैं। चार निर्दलियों ने भी कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है जिससे इनके पार्षदों की संख्या 23 हो गई हैं। वहीं भाजपा के पास 15 पार्षद हैं और दो निर्दलीय इनके पक्ष में बताए जाते हैं।
भिलाई चरोदा निगम परिसर में महापौर व सभापति के चुनाव को लेकर गहमा गहमी का माहौल है। क्रास वोटिंग से बचने जहां कांग्रेस के दिग्गज मैदान में हैं वहीं भाजपा भी निर्दलीय पार्षदों को साधने में जुटी हुई है। कांग्रेस ने तो पहले ही अपने सभी पार्षदों को अज्ञातवास में भेज कर क्रास वोटिंग की संभावना का समाप्त कर दिया था इसके बाद चुनाव स्थल पर किसी प्रकार की स्थिति न बने इसके लिए सजग हैं। अब तक यह तो तय हो गया है कि महापौर व सभापित को लेकर किसके बीच मुकाबला है। दो घंटे के इंतजार के बाद यह तय हो जाएगा कि भिलाई चरोदा का महापौर व सभापति कौन बनेगा।