भिलाई। शहर में कुत्तों की बढ़ती तादात को देखते हुए भिलाई निगम महापौर नीरज पाल ने आवारा कुत्तों की धरपकड़ शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही शहर में आवारा कुत्तों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। यही नहीं पालतु कुत्तों को लेकर भी निगम महापौर ने सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। अब यदि सार्वजनिक स्थलों पर पालतु कुत्तों द्वारा गंदगी की गई तो उनके मालिकों को जुर्माना देना होगा।
बता दें एक दिन पहले नगर निगम रिसाली में भी आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया। रिसाली क्षेत्र में एक मासूम हमले के बाद निगम ने निर्णय लिया। वहीं भिलाई निगम में भी आवारा कुत्तों की बढ़ती तादात को नियंत्रित करने के लिए अब धरपकड़ शुरू हो गई है। महापौर के निर्देश के बाद कार्यादेश जारी किया जा चुका है।
50 कुत्तों को भेजा डॉग हाउस
महापौर नीरज पाल के निर्देश के बाद स्वच्छता प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने कहा है कि आवारा कुत्तों को पकड़कर डॉग हाउस भेजा जाएगा। शनिवार को एजेंसी ने आवारा कुत्तों का पकड़ना भी शुरू कर दिया है। निगम से मिली जानकारी के 50 आवारा कुत्तों का पकड़कर डॉग हाउस भेज दिया गया है। यहां पर कुत्तों का बधियाकरण किया जाएगा। कुत्तों को पकड़ने के लिए एजेंसी ने 10 लोगों की टीम बनाई है जो रोज अलग अलग वार्डों में काम करेंगे।
मालिक को देना होगा जुर्माना
इसी प्रकार पालतु कुत्तों के संबंध में भी निर्देश जारी किया गया है। आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कहा है कि सार्वजनिक स्थलों पर पालतु कुत्ता गंदगी करता है तो उसके मालिक को जुर्माना देना होगा। आयुक्त ने इस संबंध में अधिकारियों से मॉनिटरिंग करने कहा है। साथ ही सार्वजिनक स्थलों व खुले में कचरा फेंकने पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी
आयुक्त ने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी भी तेज कर दी गई है। इसके लिए जरूरी है शहर साफ सुथरा रहे। गार्बेज फ्री सिटी, स्टार रेटिंग के अंतर्गत ओडीएफ प्लस-प्लस को देखते हुये भारत सरकार द्वारा जारी टूलकिट के निर्देशानुसार काम किया जाना है। इसके लिये सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयो में आवश्यक व्यवस्था, तालाबों के आस पास सफाई, नालियो की सफाई, सेप्टिक टैंक की सफाई आदि ओडीएफ प्लस-प्लस प्रोटोकॉल में शामिल हैं।