भिलाई। प्रदेश में 20 नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब पदभार भी शुरू हो गया है। इस बार लगातार कांग्रेस के नेता ही सत्ता पर काबिज हो रहे हैं। इस बीच, दुर्ग जिले के रिसाली निगम में भी कांग्रेस की सरकार बन गई है। पार्षदों ने वार्ड-9 से पार्षद चुनी गईं शशि सिन्हा शहर की नई महापौर होंगी। कांग्रेस के सबसे सेनाओं को 27 वह भाजपा की रमा साहू को 9 वोट व निर्दलीय प्रत्याशी सुनंदा चंद्राकर को 4 वोट मिले। साथ ही सभापति पद के लिए केशव बंछोर को चुना गया है। शशि सिन्हा पहली बार जीत कर आई हैं, जबकि केशव तीन बार के पार्षद हैं।
इससे पहले निगम के पहले चुनाव में नव निर्वाचित पार्षदों ने बुधवार सुबह अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। निर्वाचन अधिकारी डॉ. एसएन भुरे ने कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पांच-पांच पार्षदों को शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम पूरा होने के बाद कांग्रेसी पार्षद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ निकल गए थे। थोड़ी देर बाद लौटे तो मेयर और सभापति पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया गया।
(TNS)