जांजगीर। जिले में सोमवार दोपहर को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक मां बेटा और पोता बताए जा रहे हैं। बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक एक स्कार्पियो व साइकिल को भी चपेट में ले लिया। कुछ दूरी पर जाकर ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है। शिवरीनारायण निवासी ओम ईश्वर अपनी मां बेटे रामेश्वर भैना के साथ बाइक से जा रहा था। वे तीनों बिलासपुर के मस्तूरी से कोई कार्यक्रम निपटाकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान दोपहर 12:00 बजे शिवरीनारायण क्षेत्र में हाईवे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे तीनों उछल गए। मां और बेटा सड़क पर गिर पड़े और बच्चा दूरे बाइक के साथ सड़क किनारे पड़े रेत के ढ़ेर में फंस गया। बच्चे की मौत रेत के ढ़ेर में फंसने से हुई। वहीं मां और बेटे ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा होने लगी यह देख ट्रक चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। इस दौरान एक स्कॉर्पियो साइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
मौके से भागने के बाद ट्रक चालक ज्यादा दूर नहीं जा सका और कुछ दूरी पर जाकर ट्रक को छोड़कर वह फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक भिलाई के किसी ट्रांसपोर्टर का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने अस्पताल भेज दिया है।
इधर पुलिस ने हादसा स्थल से कुछ दूरी पर ट्रक को बरामद कर लिया है। वहीं चालक फरार हो गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। वहीं हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का हादसे के कारण रो रो कर बुरा हाल है।