रायपुर। प्रदेश में नए साल की शुरुआत से ही रायपुर समेत प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस दौरान राजधानी रायपुर में रोज सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, जिसके कारण शहर हॉटस्पॉट बन चुका है। साथ ही यहां सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं। दरअसल, पिछले एक सप्ताह में ही रायपुर में 45 से अधिक इलाके संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि शहर में 98 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक रायपुर में सक्रिय मरीज यानी एक्टिव केस का आंकड़ा 5 हजार के करीब पहुंच गया है। सक्रिय मरीजों का 25 फीसदी से अधिक हिस्सा यानी एक हजार से अधिक केस डीडीनगर, अशोका रत्न शंकर नगर, चौबे कॉलोनी, सड्डू, टाटीबंध, देवपुरी, आफिसर्स कॉलोनी देवेंद्र नगर और सिविल लाइंस में है।
दरसअल, इन इलाकों में जागरुकता की वजह से जांच करवाने वालों की संख्या ज्यादा है, इसलिए संक्रमित भी अधिक निकल रहे हैं। बता दें कि रायपुर में साल की शुरूआत में 216 एक्टिव मरीज दर्ज किए गए थे। उसके बाद से संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और पिछले एक हफ्ते से काफी तेज है।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा संक्रमित
शहर केस
- डीडी नगर 225 प्लस
- अशोका रत्न 175 प्लस
- टाटीबंध 162 प्लस
- शंकर नगर 140 प्लस
- देवपुरी 137 प्लस
- चौबे कॉलोनी 125 प्लस
- सड्डू 110 प्लस
- सिविल लाइंस 100 प्लस
- आफिसर्स कॉलोनी 92 प्लस
(नोट- यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है।)
(TNS)