रायपुर। ब्रह्मांड में 29 जनवरी को दो खगोलीय घटनाएं होने जा रही हैं, जिनका असर हमारे जीवन पर भी पड़ेगा। इस दिन व्यापार, व्यवसाय, वाणी और प्रकृति के कारक ग्रह माने जाने वाले बुध पूर्व दिशा में उदय होंगे। सूर्य से अंश में नजदीकी की वजह से यह अस्त थे, इसलिए अपना पूर्ण प्रभाव नहीं दिखा पा रहे थे। वहीं, समृद्धि, ऐश्वर्य और सौंदर्य के कारक शुक्र अपनी वक्र चाल छोड़ मार्गी हो रहे हैं। जिससे लोगों को जीवन में समृद्धि और ऐश्वर्य मिलेगा।
इंदौर के ज्योतिषाचार्य पं. गिरीश व्यास ने बताया कि 29 जनवरी को बुध के पूर्व दिशा में उदय होते ही बाजार में गति आएगी। रोजगार और व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी, जिससे आर्थिक लाभ होगा। वर्तमान में बुध मकर राशि में शनि के साथ गोचर कर रहे हैं। दोनों ग्रहों में पारस्परिक मित्रता होने की वजह से और अब बुध के उदय होने से जातकों को लाभ मिलेगा।
वहीं, शुक्र ग्रह वक्री चल रहे थे, जिसकी वजह से आय में अवरोध, मानसिक परेशानी जैसी समस्याओं से लोग जूझ रहे थे। हालांकि, 29 जनवरी 2022 को दोपहर 2.28 मिनट पर शुक्र के मार्गी होने से अब स्थितियां बदलेंगी। वर्तमान में शुक्र धनु राशि में मंगल के साथ गोचर कर रहे हैं। इसका लाभ आने वाले समय में दिखाई देगा।
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।