भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने अपने लिए नई गाड़ी लेने से मना कर दिया है। एमआईसी की पहली बैठक में महापौर व सभापति के लिए 2 नए वाहनों का प्रस्ताव रखा गया जिसे महापौर निर्मल कोसरे ने खारिज कर दिया। इसके पीछे उन्होंने निगम की माली हालत ठीक नहीं होने का हवाला दिया है।
बता दें कि नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा में पहली एमआईसी की बैठक शुक्रवार को हुई। इस दौरान एमआईसी के सामने भिलाई चरोदा निगम के विकास को लेकर कई प्रस्ताव रखे गए। जिसमें उच्च कुशल, कुशल, अर्ध कुशल, अकुशल श्रमिकों के लिए प्रस्ताव आए। इसके अलावा अधोसंरचना मद में स्वीकृत कार्यों में से 34 कार्यों को चिन्हित कर उनकी निविदा आमंत्रित करने का प्रस्ताव भी आया जिसे महापौर परिषद ने पास कर दिया।
इसके अलावा महापौर परिषद में 30 ई-रिक्शा खरीदने का प्रस्ताव आया जिसकी वित्तीय स्वीकृति दी गई। वहीं इंदिरा पथ पर नए एलईडी लाइट लगाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी। इसके अलावा श्री धनवंत्री मेडिकल स्टोर योजना के तहत जी रोड के फेस पर दुकान लेने पर सहमति बनी। इन सभी के अलावा महापौर व सभापति के लिए नए वाहन खरीदने का प्रस्ताव आया जिसे महापौर निर्मल कोसरे ने खारीज कर दिया।
इसे लेकर महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि वर्तमान में नगर निगम भिलाई चरोदा की माली हालत ठीक नहीं है। कर्मचारियों का वेतन लंबित है और पहले कर्मचारियों का वेतन दिया जाना ज्यादा जरूरी है। प्रतिमाह समय पर कर्मचारियों को वेतन दिया जाए इस पर फोकस करना है। महापौर निर्मल कोसरे ने यह भी बताया कि जब तक निगम की माली हालत ठीक नहीं हो जाती वाहन खरीदी का कोई प्रस्ताव पर विचार नहीं होगा। महापौर ने कहा कि पहले राजस्व प्राप्ति के प्रयास ध्यान दिया जाए।