बिलासपुर। जिले में एक किराना दुकान संचालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। रविवार रात को दुकान में सोने गए किराना दुकान संचालक की सुबह दुकान पर ही खून से लथपथ लाश मिली। हत्यारे ने धारदार हथियार से गला रेता और मुंह में शराब की खाली शीशी ठूंस दी।
घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश या लेन-देन का मामला हो सकता है। क्योंकि किराने की दुकान में किसी भी प्रकार की लूटपाट के सुबूत नहीं मिले हैं। जिससे या अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारी लूट के इरादे से नहीं आए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परसदा निवासी भगतराम कौशिक की गांव में ही किराने की दुकान है। वह रोज रात को दुकान पर ही सोता था रविवार रात को भी खाना खाने के बाद वह अपनी दुकान पर सोने चला गया। सोमवार की सुबह जब लोग किराना सामान लेने दुकान पहुंचे तो हत्या का पता चला। दरअसल लोगों के आवाज देने पर भी दुकान से कोई आवाज नहीं आ रही थी।
इसके बाद लोगों ने किराना संचालक के घर पर इसकी सूचना दी। घरवाले जब पहुंचे तो देखा कि भगतराम की खून से लथपथ लाश दुकान के अंदर पड़ी है। किसी ने उसका गला रेत दिया था और मुंह पर खाली शीशी ठूंस दी थी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो दुकान के गल्ले में एक लाख रुपए कैश मिला। वहीं किराना दुकान का सामान भी यथावत दिखा। पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपी लूट के इरादे से नहीं आए थे। संभवत: पुरानी रंजिश का मामला हो सकता है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।