तीरंदाज डेस्क। भारतीय रेलवे ने 10 फरवरी तक कई ट्रेनों को रद कर दिया है। इसकी वजह से हो सकता है कि आपकी यात्रा की प्लानिंग में आपको फेरबदल करना पड़े। रद्द की गई ट्रेनों की सूची में बिलासपुर-भोपाल और जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य के चलते इन ट्रेनों को रद किया गया है।
दरअसल, बिलासपुर के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जैथरी-चुल्हा रेलवे खंड पर निर्माण कार्य चल रहा है। 23 जनवरी को इस रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया गया था। अभी भी अंतिम चरण का काम बाकी है और इसमें कुछ दिनों का समय और लग सकता है।
यही वजह है कि मध्य प्रदेश से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों को रद करने का फैसला किया गया है। रेलवे ने इसकी वजह से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए बताया है कि जब तक इस रूट पर काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक इस रूट की ट्रेनें रद रहेंगी।
यात्रा से पहले देख लें ट्रेन का स्टेटस
साथ ही रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे पूछताछ सेवा या एनटीईएस नंबर पर फोन करके ट्रेन की जानकारी प्राप्त करें। इसके अलावा यात्री रद ट्रेनों की जानकारी भारतीय रेलवे की आधिकारिक साइट से भी प्राप्त कर सकते हैं।
इन ट्रेनों को किया गया है रद
2 फरवरी – ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति संतरागाछी एक्सप्रेस
3 फरवरी – ट्रेन 22170 संतरागाछी कमलापति एक्सप्रेस, 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस
5 फरवरी – ट्रेन नंबर – 20971 उदयपुर – शालीमार एक्सप्रेस
6 फरवरी- ट्रेन नंबर – 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस