भिलाई। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सीएसवीटीयू द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर समस्त कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे अपने छात्रों को इस संबंध में जानकारी दें। ऑनलाइन सेमेस्टर एग्जाम लेने आवश्यक प्रबंध कर लिए जाएं। सीएसवीटीयू द्वारा जारी आदेश के बाद तमाम इंजीनियरिंग कॉलेजों में होने वाले सेमेस्टर एग्जाम अब ऑनलाइन लिए जाएंगे।
बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेजों में सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन किए जाने की लगातार मांग की जा रही थी। छात्र संगठनों ने सीएसवीटीयू के रजिस्ट्रार से मांग करते हुए इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था। एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के सदस्यों ने बढ़ते को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन लिए जाने की मांग की थी। वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सीएसवीटीयू ने भी संज्ञान लिया। इस संबंध में आदेश जारी कर सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन लिए जाने का निर्देश जारी कर दिया है।
लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस मन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं बीते 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में 3455 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जसपुर व जांजगीर चांपा सहित कई जिले प्रभावित हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के कई प्रभावित जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था। वही कॉलेजों को भी बंद करने की मांग की जा रही है। इसी दिशा में सीएसवीटीयू ने बड़ा निर्णय लेते हुए सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन लेने का निर्देश जारी कर दिया है। सीएसवीटीयू के आदेश के बाद अब छात्रों को सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन ही देना होगा।
TNS