भिलाई। दुर्ग जिले सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों ठंड का कहर जारी है। बीते एक सप्ताह से धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं। एक ओर जहां आम लोग भारी ठंड के कारण परेशान हैं वहीं जानवरों का भी बुरा हाल है। मैत्री बाग में इन दिनों जानवरों को ठंड से बचाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है। यहां सफेद बाघ को ठंड से बचाने के लिए अलाव का प्रबंध किया गया है। खास बात यह है कि यहां पर सभी जानवरों के लिए कुछ न कुछ इंतजाम किए जा रहे हैं।
मैत्री बाग के प्रभारी डॉ नवीन जैन ने बताया कि बीते कुछ सालों में जनवरी माह में ठंड बड़ी है। जिसके कारण जानवरों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सफेद बाघ ठंड के लिहाज से अति संवेदनशील होते हैं। इसलिए इनके लिए अलावा जलाया गया है। वहीं अजगर के लिए उसके रैक में पैरा डाला गया है ताकि उसे ठंड से बचाया जा सके। इसी प्रकार भालू को अंडा और शहद खिलाया जा रहा है। भालू को इससे हीट एनर्जी मिलती है। वहीं अन्य जानवारों के रैक में उनकी प्रकृति को देखते हुए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी रैक में पर्याप्त मात्रा में पैरा डाला जा रहा है जिससे पशु पक्षी अपने आप को ठंड से बचा सकें।
छंटेंगे बादल, खिलेगी धूप
बीते सप्ताह भर से मौसम का रुख बदला हुआ हैं। राजस्थान व मध्य प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में द्रोणिका के कारण छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव है। इसकी वजह से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की व मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं कुछ कुछ जिलों में ओले भी गिरे थे। पिछले 1 सप्ताह से प्रदेश में दिन भर बादल छाए हैं। अब मौसम विभाग ने बादल छंटने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब बादल छंटेंगे और धूप खिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी रायपुर सहित कुछ जिलों में धूप खिली, वहीं कई जिलों में बादल छाए रहे। रविवार से बादल छंटने के बाद रात के तापमान में कमी आएगी, जिससे ठंड और बढ़ेगी।
महापौर नीरज पाल ने दिए अलाव जलाने के निर्देश
बढ़ते ठंड को देखते हुए महापौर नीरज पाल ने शहर के मुख्य सेंटरों में अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड लेकर, भीड़भाड़ वाले जगहों व चौक-चौराहा तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही है। महापौर नीरज पाल के निर्देश के बाद शहर के प्रमुख आवाजाही वाले स्थल जैसे सेक्टर 6 ए मार्केट, सेक्टर 7 स्टेशन के पास मनरखन बस्ती, सिविक सेंटर के तीनों स्थानों पर, कुरूद बाजार चौक, ओम शांति ओम चौक, राजीव नगर, वैशाली नगर गोल मार्केट, पावर हाउस रेलवे स्टेशन, शीतला कांप्लेक्स के पास, जवाहर नगर रिक्शा स्टैंड, सुभाष चौक रोजगार कार्यालय के पास, गदा चौक सुपेला, भिलाई नगर रेलवे स्टेशन, सुपेला घड़ी चौक, चंद्रा मौर्या के पास रिक्शा स्टैंड, एवं नेहरू नगर चौक सहित अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।