रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ती कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा लगातार दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं। इस बीच शासन के पास ऐसी भी शिकायतें पहुंची हैं जिसमें कहा गया कि शासकीय कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ही कोविड-19 दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसे लेकर शासन ने शासकीय कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी कर समस्त जिला कलेक्टरों को कहां है कि शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाए इसके लिए संबंधित जिलों के कलेक्टर सख्ती बरते।
सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना है। पहले शासकीय अधिकारी गाइडलाइन का पालन करें और समाज के सामने उदहारण प्रस्तुत करें। विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को इसके लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि जिला कलेक्टर अपने जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए शासकीय कार्यालयों में आवश्यकता अनुसार वर्क फ्रॉम होम (work-from-home) पद्धति से कार्यों का संचालन करें।
इसके अलावा आदेश में यह भी कहा गया है कि जिले के सभी सार्वजनिक कार्यालय, नीजी संस्थानों व केंद्र शासित कार्यालयों जैसे बैंक, डाकघर, बीमा कंपनी आदि में आवश्यकतानुसार वर्क होम पद्धति से ही कार्य का संचालन करने दिशा निर्देश दिए जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी अधिकारी कर्मचारियों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हों। सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारी कोरोना के दिशा निर्देशों का स्वयं पालन करें और समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत करें। भीड़ भरे स्थानों से स्थानों पर जाने से पूरी तरह बचें। साथ ही सरकारी बैठकों को वचुअल आयोजित किए जाएं।