रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 16 से 24 जनवरी तक चलेगा। इसके कारण 24 जनवरी तक गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल, गुरुवार और 22 जनवरी को सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 16 से 25 जनवरी तक झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। इसी तरह 17 व 24 जनवरी को पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस, नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 18 जनवरी को इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस, 19 व 26 जनवरी को सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, 19 जनवरी को रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होगा।
वहीं, 20 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 जनवरी को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। अन्य ट्रेनों में 20 जनवरी को वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 21 जनवरी को हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस और बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23 जनवरी को सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, पुरी-वलसाड एक्सप्रेस और पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी।
15 से 21 जनवरी तक पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से रवाना होगी। 20 व 22 जनवरी को हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी। 17, 18, 19 व 21 जनवरी को हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना की जाएगी। 15 से 21 जनवरी तक राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी। 18 व 22 जनवरी को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से चलेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया
18, 21 व 22 जनवरी को विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टिटलागढ़-लखोली-रायपुर-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। 19, 22 व 23 जनवरी को अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली-टिटलागढ़ संबलपुर के रास्ते चलेगी। 15 से 23 जनवरी तक सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-लखोली-टिटलागढ़ संबलपुर-झारसुगुड़ा से होकर जाएगी। 16 से 24 जनवरी तक हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लखोली-रायपुर के रास्ते चलेगी।
(TNS)