बीजापुर। छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर मंगलवार को पेरूर एवं उसूल थाना क्षेत्र सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक महिला सहित कुल चार नक्सलियों को ढेर करने में सफलता पाई है। मारे गए नक्सलियों में 8 लाख रुपए का इनामी नक्सली सुधाकर भी शामिल है।सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। वही दंतेवाड़ा सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र मारजुम में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां जवानों ने एक महिला माओवादी को ढेर करने में सफलता पाई है। इस प्रकार आज अलग-अलग मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे ग। बस्तर आईजी पी सुंदर राज ने इसकी जानकारी दी है।
बता दें की मंगलवार को में बड़ी संख्या में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स बीजापुर से जीआरजी व सीआरपीएफ के जवानों को रवाना किया गया। इलमिडी थानाक्षेत्र के सेमलडोडी और तेलंगाना के पेरुर के पेनुगोलु गांव से लगे जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जहां 4 नक्सली मारे गए वहीं ग्रेहाउंड फोर्स का 1 जवान भी घायल हुआ है। घयल जवान को इलाज के लिए हेलीकाप्टर से एयर लिफ्ट कर वारंगल भेजा गया। एनकाउंटर मे मारे गए नक्सलियों में 8 लाख का इनामी सुधाकर भी शामिल है।
दूसरी ओर सुकमा, दंतेवाड़ा व बस्तर के सीमा क्षेत्र में मारजुम के पास 20 से 25 नक्सलियों के होने की सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर तीनों जिलों से जवानों को रवाना किया गया। जवानों व नक्सलियों के बीच मारजुम इलाके में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में यहां जवानों ने एक महिला नक्सली को ढेर करने में सफलता पाई है। मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की पहचान एटीएस मुन्नी के रूप में हुई है। इस प्रकार मंगलवार का दिन सुरक्षाबलों के लिए कामयाबी का दिन रहा। वहीं बताया जा रहा है छत्तीसगढ़ व तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबल अब भी मौजुद हैं।