भिलाई। यातायात पुलिस दुर्ग गुरुवार को एक गंभीर मरीज को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। यातायात पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंभीर मरीज को भिलाई के हाईटेक अस्पताल से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा गया। शाम 4.04 बजे लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से निकलने के बाद शाम 4.54 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचाया गया। रायपुर से उक्त मरीज को एयरएंबुलेंस से हैदराबाद ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार हाईटेक हॉस्पिटल में भर्ती वैशाली नगर निवासी 77 वर्षीय नेमीचंद जैन की तबीयत अत्यंत गंभीर होने की सूचना एसपी बीएन मीणा को मिली। नेमीचंद के परिजनों ने हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में उनका इलाज किया जाना है इसके लिए एयर एंबुलेस से हैदराबाद रवाना होंगे। रायपुर एयरपोर्ट जल्द पहुंचने के लिए यातायात विभाग का सहयोग मांगा गया। इसके बाद एसपी बीएन मीणा ने यातायात विभाग को ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कर मरीज को जल्द से जल्द रायपुर एयरपोर्ट पहुंचाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद शाम 16.04 बजे हाईटेक हॉस्पिटल से निकल कर शाम 16.54 बजे रायपुर एयरपोर्ट 50 मिनट में पहुंचाया गया। मरीज को रायपुर के एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस से हैदराबाद पहुंचाया गया। एसपी मीणा द्वारा हैदराबाद के अधिकारियों से संपर्क कर बेगमपेट एयरपोर्ट से यशोदा हॉस्पिटल हैदराबाद तक मरीज को जल्द पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई।
दुर्ग पुलिस ने पहले भी कई बार दिखाई मानवता
दुर्ग पुलिस द्वारा इससे पहले भी कई बार गंभीर मरीजों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के हॉस्पिटल व एयर एंबुलेंस के लिए रायपुर एयरपोर्ट पहुंचाया गया है। पिछले वर्ष 29 कोरोना एवं अन्य गंभीर मरीजों के लिए उनके परिजनों के निवेदन पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। आज बनाए गए ग्रीन कॉरिडोर के दौरान हाईवे पेट्रोलिंग-2 के द्वारा पायलेटिंग किया गया। नेहरू नगर चौक में सहायक उपनिरीक्षक बहादुर सिंह, सुपेला चौक में सहायक उपनिरीक्षक उमाकांत यादव, चंद्रा मौर्या चौक पर सहायक उपनिरीक्षक सुरेश देवांगन, पावर हाउस चौक पर सहायक उपनिरीक्षक हुकुम सिंह, खुर्सीपार तिराहा पर उप निरीक्षक बाबूलाल राय, डबरा पारा तिराहा पर सहायक उपनिरीक्षक निर्दोष एकका, सिरसा गेट चौक पर सहायक उपनिरीक्षक चंद्रिका मारकंडे, रॉयल खालसा कटिंग के पास हाईवे पेट्रोलिंग 3, कांजी हाउस के पास हाईवे पेट्रोलिंग 4 तथा कुमारी टोल प्लाजा के पास सहायक उप निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव द्वारा मोर्चा संभाला गया।