भिलाई। कैंप 2 संत रविदास नगर वार्ड में पार्षद के विजय जुलूस में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा व छोटे लाल चौधरी ने समर्थकों के साथ छावनी थाने पहुंचकर पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान भाजपा पार्षद मिश्रा ने कहा कि भारत देश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना राष्ट्रद्रोह है और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
छावनी थाना शिकायत करने पहुंचे पार्षद मिश्रा ने कहा कि संत रविदास नगर वार्ड में पार्षद द्वारा आज विजय जुलूस निकाला गया। वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने की शिकायत हिंदू रक्षा वाहिनी को मिली थी। इसे लेकर छावनी थाने पहुंचकर पुलिस से उक्त पार्षद के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। पार्षद मिश्रा ने कहा कि 24 घंटे के अंदर देश विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की जाएगी तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे।
पार्षद पीयूष मिश्रा ने यह भी कहा है कि भारत देश में रहकर इस तरह देश विरोधी नारेबाजी करना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। पड़ोसी देश के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाना उचित नहीं है। लोगों के कारण भिलाई की शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा है। ऐसे लोगों की जल्द गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
इधर इस मामले में छावनी थाना प्रभारी का कहना है कि समीपस्थ वार्ड में देश विरोधी नारेबाजी की बात को लेकर शिकायती पत्र दिया गया है। हालांकि शिकायत में किसी का नाम नहीं है। इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नहीं हो पाया पार्षद से संपर्क
भाजपा पार्षदों ने द्वारा जिस संत रविदास वार्ड के पार्षद को लेकर शिकायत की गई है उस वार्ड के पार्षद मन्नान गफ्फार खान है। उन्हें गुरुवार को निगम की एमआईसी में भी जगह दी गई है। इस पूरे मामले में पार्षद मन्नान गफ्फार खान से बात करने उनसे संपर्क किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।