रायपुर। प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन की शिकायतों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सख्त तेवर दिखाएं हैं। शुक्रवार को उन्होंने कहा है कि अवैध तरीके से रेत उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिले के कलेक्टर व एसपी इसकी स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे और कार्रवाई न होने पर भी इन्हीं अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
बता दें प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें सीएम भूपेश बघेल तक पहुंच गई हैं। प्रदेश के प्रमुख नदियों में रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन या खनिज विभाग द्वारा कोई कारगर कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायतें भी मिली हैं। अवैध रेत उत्खनन के कारण नदियों के आस्तित्च पर संकट उत्पन्न हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसी भी जिले में अवैध रेत उत्खनन नहीं होना चाहिए। इसके लिए जिला कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षकों को विशेष रूप से कहा गया है। सीएम बघेल ने कहा कि यदि किसी भी जिले से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलती है तो इसके लिए उस जिले के कलेक्टर और एसपी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। साथ ही अवैध उत्खनन पर कार्रवाई नही होने पर जिले के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके शासन द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
कलेक्टर व एसपी करें मॉनिटरिंग
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए कलेक्टर व एसपी स्वयं मॉनिटरिंग करें। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा है कि रेत माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। जिले में यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं से अवैध रूप से रेत का उत्खान व परिवहन न किया जाए। इसके लिए जिले के कलेक्टर व एसपी स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे और इस बात का ध्यान रखेंगे कि उनके जिलों में इस तरह की अवैध गतिविधियां न हो।