भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में शनिवार को महापौर व सभापति का पदभार ग्रहण समारोह हुआ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस अवसर पर भिलाई निगम पहुंचे और नगर निगम भिलाई के पांचवें महापौर के रूप में नीरज पाल व सभापति गिरवर बंटी साहू को पदभार ग्रहण करवाया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर सहित कांग्रेस के सभी पार्षद मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम भिलाई में लगातार तीसरी बार कांग्रेस का महापौर निर्वाचित हुआ है। कोरोना संक्रमण के कारण भिलाई निगम के चुनाव में पूरे 1 साल की देर हुई। दिसंबर 2020 में होने वाले चुनाव दिसंबर 2021 में हुए। इस चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी सफलता हासिल की। भिलाई निगम के 37 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद जीते। भाजपा को 24 वार्डों में सफलता मिली। 9 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी जीते। इस प्रकार भिलाई निगम में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर महापौर नीरज पाल को बधाई देते हुए कहा कि नीरज ने सेक्टर 5 एरिया में जिस तरह से विकास किया है वह काबिले तारीफ है। शहीद भगत सिंह के नाम पर यहां पार्क बना है। उन्होंने कहा कि यहां शहीद-ए-आजम पार्क देखते ही बनता है और महापुरुषों की स्मृतियों को संजोने का सुंदर काम हुआ है। उन्होंने कहा कि नीरज में जो विजन है वह भिलाई को विकास की नई ऊंचाइयां देने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महापौर तथा प्रतिनिधि यह भी देखें कि पटरी पार का भी तेजी से विकास हो, कोसा नगर, राधिका नगर हुडको आदि क्षेत्रों में भी तेजी से विकास कार्य बढ़ाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार समावेशी विकास की राह पर चलती है ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों का भी विकास हो, इसका हम पूरा ध्यान रखते हैं।
6 को हुआ था महापौर सभापति का निर्वाचन
नगर पालिक निगम भिलाई में 6 दिसंबर को महापौर व सभापति का निर्वाचन हुआ था। कांग्रेस पार्टी ने महापौर के रूप में वार्ड क्रमांक 60 के पार्षद नीरज पाल को उम्मीदवार बनाया। वहीं सभापति के रूप में वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद गिरवर बंटी साहू को मैदान में उतारा। भारतीय जनता पार्टी ने भी महापौर के रूप में महेश वर्मा व सभापति के रूप में पी श्याम सुंदर राव को प्रत्याशी बनाया था। नीरज पाल व गिरवर बंटी साहू को 44-44 वोट मिले। जिसके कारण वह दोनों क्रमश: महापौर व सभापति चुने गए। शनिवार को तय कार्यक्रम के अनुसार महापौर नीरज पाल व सभापति गिरवर बंटी साहू ने अपने-अपने पद संभाल संभाले और विधिवत नगर निगम भिलाई का कार्यभार शुरू किया। आने वाले कुछ दिनों में महापौर नीरज पाल अपनी एमआईसी का गठन करेंगे।