रायपुर। बलौदाबाजार जिले से इस वक्त बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार जिले में आज सुबह स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं। इसमें गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ग्रामीण थाना पुलिस जांच में जुटी है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा ले जाया गया है।
बताया गया कि स्कॉर्पियो में सवार 7 लोग सीजी टीईटी का एग्जाम देने जा रहे थे। रास्त् में भाटापारा-बलोदाबाजार सडक मार्ग पर ग्राम राजाधार मोड़ के पास स्कॉर्पियो वाहन चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए रोड किनारे पलटा दिया। इससे वाहन मे सवार 7 लोगों में से ज्योति ध्रुव की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है एवं एक को सामान्य चोट आई है। वाहन सवार सभी लोग भाटापारा से लवन टीईटी की परीक्षा देने जा रहे थे। बता दें कि दो पालियों में 13 परीक्षा केन्द्रों पर TET एक साथ होगी। परीक्षा में दोनो पाली मिलाकर 8.863 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
(TNS)