भिलाई। नगर निगम भिलाई में सोमवार से शुरू हो रहे बूस्टर डोज के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निगम क्षेत्र में बूस्टर डोज देने 15 सेंटर तैयार किए गए हैं। नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय सहित सभी जोन कार्यालयों में बूस्टर डोज टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा लोगों की सुविधाओं को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में इसकी व्यवस्था की गई।
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 जनवरी से 60 प्लस बुजुर्गों के साथ ही हेल्थ वर्कर्स व फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज देने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में भिलाई नगर निगम द्वारा बूस्टर डोज दिए जाने तैयारियां की गई है। बूस्टर डोज टीकाकरण के लिए 15 स्थान तैयार किये गये हैं उन स्थानों में फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर व 60 + व्यक्तियों कोविड का बूस्टर डोज लगाया जाएगा। जिन पात्र लोगों को दूसरा डोज लगे 9 माह हो चुके हैं वे बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। दूसरे डोज में जो वैक्सीन लगी है वही वैक्सीन बूस्टर डोज के रूप में भी दी जाएगी। बूस्टर डोज लगवाने जो भी व्यक्ति सेंटर में आएंगे उन्हें पूर्व में दिए गए फोननंबर वाला मोबाइल व आधार कार्ड या अन्य आईडी कार्ड लेकर पहुंचना होगा।
भिलाई के इन केंद्रों में लगेंगे बूस्टर डोज
नगर निगम भिलाई क्षेत्र के अंतर्गत बूस्टर डोज के लिए 15 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। वार्ड क्रमांक 3 में चार सेंटर बनाए गए। जिनमें नगर निगम जोन कार्यालय पानी टंकी नेहरू नगर, यातायात कार्यालय गुरुद्वारे के सामने नेहरू नगर, 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट बटालियन के पास तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसा नगर शामिल है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 6 सुपेला में नगर निगम के मुख्य कार्यालय में भी बूस्टर डोज दिया जाएगा। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 12 स्थित शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला में भी बूस्टर डोज का टीकाकरण किया जाएगा। वार्ड क्रमांक 15 के अंतर्गत नगर निगम भिलाई के जोन कार्यालय वैशाली नगर, वार्ड क्रमांक 22 में नगर निगम जोन 3 कार्यालय, वार्ड क्रमांक 21 स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठ धाम, वार्ड क्रमांक 28 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छावनी और छावनी पुलिस थाने में बूस्टर डोज दिया जाएगा। इसी प्रकार खुर्सीपार क्षेत्र में नगर निगम जोन कार्यालय शिवाजी नगर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुर्सीपार में बूस्टर डोज दिया जाएगा। टाउनशिप में नगर निगम जोन क्रमांक 5 कार्यालय सेक्टर 6 व पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में बूस्टर डोज का टीकाकरण किया जाएगा।


































