भिलाई। दुर्ग जिले की गुम मोबाइलों को बरामद करने में साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है। साइबर सेल के अथक प्रयासों से 116 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किए गए है। यह सभी मोबाइल फोन 2020 व 2021 के बीच गुम हो गए थे। जिसके आवेदन विभिन्न थानों में दिए गए थे। गुरुवार को एसपी बद्रीनारायण मीणा के निर्देश पर बरामद मोबाइल फोन आवेदकों को दिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2020-21 के बीच विभिन्न थानों में दर्ज मोबाइल फोन के गुम आवेदनों के निराकरण के दौरान साइबर सेल को 116 गुम मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता मिली है। साइबर सेल द्वारा बरामद मोबाइल फोन गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 से वितरित किए गए। इस दौरान विशेष रूप से एसपी बद्रीनारायण मीणा उपस्थित रहे।
आईएमईआई मिलान कर दिए गए फोन
गुम मोबाइल बरामद होने के बाद आवेदकों को संबंधित थानों से सूचित किया गया था। मोबाइल गुम होने पर दिए गए आवेदन में दर्ज आईएमईआई नंबर का मिलान करने के बाद संबंधित मोबाइल मालिकों को लौटाए गए। मोबाइल पाने वाले आवेदकों का कहना था कि हमने तो मोबाइन मिलने की उम्मीद ही खो दी थी। मोबाइल फोन सही सलामत मिलने से आवेदकों में खुशी की लहर दिखी। इस दौरान जो लोग उपस्थित हुए उन्हें जांच कर मोबाइल फोन दे दिया गया।
19 लाख से ज्यादा कीमत क्या है मोबाइल फोन
साइबर सेल द्वारा बरामद 116 मोबाइल फोन की कीमत 19 लाख 22 हजार रुपए बताई गई है। साइबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार सभी मोबाइल दुर्ग जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुम हुए थे। जिसकी शिकायत संबंधित थानों में दर्ज हैं। 2020 से 21 के बीच मिले आवेदनों के आधार पर साइबर सेल ने गुम मोबाइल फोन की पता साजी शुरू की थी। इनमें से 116 नग मोबाइल फोन बरामद कर उनकी सुपुर्दगी की जा रही है। बरामद मोबाइल फोन साइबर सेल में रखे जाएंगे जिनके भी होंगे वे साइबर सेल में उपिस्थत होकर आईएमईआई नंबर का मिलान कर ले सकते हैं।