भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा में सोमवार को शपथ ग्रहण हुआ। तय समय पर जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निर्वाचित सभी 40 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यहां पांच-पांच पार्षदों ने मंच पर पहुंचकर शपथ ली। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे।
भिलाई चरोदा निगम में महापौर सभापति निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 12:00 बजे तक महापौर व सभापति के लिए नामांकन लिया जाएगा। 12 बजे से निर्वाचन के लिए बैठक शुरु होगी। इसी दौरान 12.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच और आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 1 बजे तक नाम वापसी की समयावधि रहेगी। फिर 1 से 2 बजे तक मतदान के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। इस दौरान अपील समिति के लिए भी चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
महापौर व सभापित के चुनाव के लिए निगम सभागार में गहमा गहमी का माहौल है। निर्वाचन स्थल पर मीडिया को जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं अभी तक दोनों दलों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से निर्मल कोसरे एक मात्र महापौर के प्रत्याशी होंगे। भाजपा यहां कांग्रेस को वॉकओवर देने के मूड में नहीं है और अपना प्रत्याशी भी खड़ा करेगी। खबर लिखे जाने तक भिलाई चरोदा निगम में महापौर व सभापति को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।