खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां, 10वीं की छात्रा से सोशल मीडिया पर हिंदू नाम बताकर दोस्ती की और फिर मिलने के लिए खंडवा बुलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मुख्य आरोपी विशाल उर्फ अरबाज की तलाश शुरू कर दी है।
हरसूद पुलिस ने बुधवार को युवती का मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद मामले में आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म व यौन कृत्य समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अरबाज के साथी सादिक को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसे हरसूद थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि हरसूद थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दसवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया। किशोरी ने मंगलवार की देर रात पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद अब पुलिस आरोपी विशाल उर्फ अरबाज की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि वह सांवली इलाके का रहने वाला है।
किशोरी ने बताया कि वह वह अरबाज की बातों में आकर हरसूद से खंडवा चली गई। यहां अरबाज उसे अपने दोस्त और नगर निगम में कर्मचारी सादिक के सरकारी आवास पर ले गया। वहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद अरबाज ने उसे मुस्लिम धर्म अपनाने की धमकी दी, लेकिन किशोरी के नहीं माने तो दोनों उसे छोड़कर भाग गए। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अनीश अरझारे ने बताया कि मामला लव जिहाद का है।
अरबाज ने पहले तो लड़की को हिंदू नाम से उसकी बातों में फंसाया, जिसके बाद उसने उसे खंडवा कहा और अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। हरसूद थाना प्रभारी एसआर जामरा ने बताया कि रात में हरसूद थाने में किशोरी के पिता ने अज्ञात युवक के खिलाफ बेटी को अगवा कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। किशोरी खंडवा में कोतवाली पुलिस को बस स्टैंड पर मिली। लड़की से कोतवाली जाकर पूछताछ की गई। उसे परिवार के हवाले कर दिया गया।