भिलाई। कोरोना संक्रमण के खतरे के बाद भी शहर में पॉजिटिव आने वाले मरीज अपनी मनमानी कर रहे हैं। खासकर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। शहर में अधिकतर होम आइसोलेशन वाले मरीज कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। और तो और ऐसे मरीजों के घर के बाहर नगर निगम द्वारा किसी तरह का स्टीकर भी नहीं लगाया गया है। वहीं होम आइसोलेशन में रहने के बाद भी पॉजिटिव मरीज बिंदास सड़कों पर घूम रहे हैं और इनके घर पर बाहरी लोगों का भी आना जाना लगा हुआ है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शहर में ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में दुर्ग जिला सहित छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस के मामले बेतहाशा बढ़े हैं। दैनिक संक्रमण दर 10 फ़ीसदी के ऊपर पहुंच गई है। इधर पॉजिटिव आने वाले मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती करने के बजाय होम आइसोलेशन को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। होम आइसोलशन अब परेशानी का सबब बन गया है। होम आइसोलेशन के दौरान मरीज कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। नियमानुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेटर रहकर गाइडलाइन का पालन करते हुए दवाओं का सेवन करना है। उन्हें न तो बाहर निकलना है और न ही किसी के संपर्क में रहना है। जबकि होम आइसोलेशन वाले मरीज इसके विपरीत बिंदास घूम रहे हैं और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
निगम की कोताही भी आ रही है सामने
होम आइसोलेशन वाले मरीजों के मामले में नगर निगम प्रशासन की कोताही भी सामने आ रही है। बता दें कोविड-19 संक्रमण के मामले भिलाई शहर में सर्वाधिक है। भिलाई के टाउनशिप सहित पटरी पार क्षेत्र में प्रियदर्शिनी परिसर, सुपेला, वैशाली नगर, कैलाश नगर, हाउसिंग बोर्ड, खुर्सीपार, नेहरू नगर, राधिका नगर आदि क्षेत्रों से रोज बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज निकलकर सामने आ रहे हैं। निगम प्रशासन इन मरीजों को ट्रेस कर इनके घर के सामने कोविड-19 के संक्रमण की सूचना भी चस्पा नहीं कर रहा है। जिससे आसपास के लोगों को यह नहीं पता चल पा रहा है कि उनके पास पड़ोस में कोई कोविड-19 पॉजिटिव है। इसके कारण दूसरों पर भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
कलेक्टर ने कहा जांच कराते हैं
इस मामले में दुर्ग जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा है कि अब तक उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है, इसकी जांच कराएंगे। कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घरों के बाहर सूचना चस्पा करने का निर्देश जारी किया गया है। यहीं नहीं पॉजिटिव मरीजों को प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना है। यदि होमआइसोलेशन वाले पॉजिटिव मरीज नियमों को ताक में रखकर बाहर घूम रहे हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी। ऐसे लोगों को ट्रेस कर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।