बेमेतरा। जिले में एक समलैंगिक युवक ने संबंध बनाने से इनकार करने पर 13 साल के बच्चे की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पास के मुरूम खदान में दफन कर दिया। परिजनों ने बच्चे के गुमशुदा होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई तब जाकर यह पूरा मामला खुला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी समलैंगिक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली थाना बेमेतरा से मिली जानकारी के अनुसार फरी गांव निवासी अनुज पाटिल का पुत्र 13 वर्षीय उमेश पाटिल सोमवार दोपहर को घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। दिनभर इंतजार के बाद परिजन इस आस में रहे कि बच्चा आ जाएगा। रातभर देखने के बाद मंगलवार की सुबह परिजनों ने थाने पहुंचकर बच्चे के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई।
बच्चे के गुमशुदा होने की शिकायत के बाद पुलिस ने फौरन उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने दूसरे थानों के टीम को भी सूचना दी। जांच के दौरान रवि तिवारी नाम के सिपाही ने मुरूम खदान के पास खून के धब्बे देखें। नजदीक पहुंचकर देखा तो मुरूम व पत्थरों के नीचे से हाथ जैसा कुछ दिखाई दिया। उसने तत्काल उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने मिट्टी और पत्थर हटवाए तो बच्चे का शव बरामद हुआ। परिजनों ने बच्चे की पहचान उमेश पाटिल के रूप में की।
ऐसे पहुंची पुलिस आरोपी तक
बच्चे का शव बरामद होने के बाद पुलिस के सामने हत्यारे को पकड़ने की चुनौती थी। इसके लिए पुलिस ने गांव में कई लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि उमेश पाटिल आखिरी बार उसी गांव के निवासी पंकज विश्वकर्मा के साथ देखा गया था। इस आधार पर पुलिस ने पंकज विश्वकर्मा को हिरासत में लिया।
पहले तो पंकज विश्वकर्मा कुछ बता नहीं रहा था लेकिन पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। पंकज विश्वकर्मा ने बताया कि वह समलैंगिक हैं और उमेश पाटिल से संबंध बनाना चाहता था। इसी नीयत से वह बच्चे को मुरुम खदान की ओर लेकर गया था। बच्चे ने मना कर दिया इसी गुस्से में उसकी हत्या कर दी।