रायपुर। राजधानी में महात्मा गांधी पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। 2 दिन पहले अकोला महाराष्ट्र के संत कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे थे। वहीं सोमवार को रायपुर में पदस्थ जिला सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे के पोस्ट ने आग में घी डालने का काम किया। उनके इस पोस्ट के कारण विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है, लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है। कालीचरण महाराज के बाद कांग्रेस के नेता खाद्य अधिकारी संजय दुबे के खिलाफ भी एफआईआर की मांग करने थाने पहुंच गए।
बता दें सोमवार को ही नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे ने कालीचरण महाराज के खिलाफ टिकरापारा थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। इधर गुढ़ियारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेता सुमन चटर्जी ने गंज थाना पहुंचकर खाद्य अधिकारी के खिलाफ शिकायत की। अपनी शिकायत में कांग्रेस नेता ने कहा कि खाद्य अधिकारी संजय दुबे ने फेसबुक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में गलत बातें लिखी है उन्होंने राष्ट्रपिता का अपमान किया है इसलिए उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए।
जानें क्या लिखा था संजय दुबे ने
अपने फेसबुक वॉल पर रायपुर में पदस्थ पदस्थ असिस्टेंट फूड ऑफिसर संजय दुबे ने लिखा था गांधी कोई राष्ट्र नहीं है ना ही इस देश का बहुमत उनको राष्ट्रपिता मानता है और राष्ट्रपिता भी कोई संवैधानिक पद भी नहीं है संजय दुबे ने यह भी लिखा महात्मा गांधी लाखों देशवासियों की हत्या का जिम्मेदार व्यक्ति है हालांकि इस पोस्ट से मचे बवाल के बाद खाद्य अधिकारी संजय दुबे ने इसका खंडन भी किया था उन्होंने अपने मोबाइल मोबाइल हैक होने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि उनके मन में महात्मा गांधी के प्रति आपार श्रद्धा है। वहीं इस मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया फिलहाल विभाग द्वारा इसकी जांच भी की जा रही है।