नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस (TVS) ने अपने नई स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) अपाचे आरटीआर 165 (Apache RTR 165) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस अपडेट बाइक को रेस परफॉर्मेंस नाम का टैग दिया गया है, जिसे भारतीय बाजार (Indian Market) में 1.45 लाख (एक्श-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है।
इसलिए खास है ये बाइक
डिजाइनः अपाचे आरटीआर 165 आरपी तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस है, इसमें रेसिंग डिकल्स, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रेड रियर ग्रैब हैंडल, रेड अलॉय व्हील, कस्टमाइज्ड स्टिकर, स्पोर्टी टैंक एक्सटेंशन और रीडिजाइन की गई ड्यूल-टोन ब्लैक एंड रेड सीट दी गई है। ये सभी नए कॉस्मेटिक बदलाव 165 रेस परफॉर्मेंस को एक स्ट्रांग स्पोर्टी मोटरसाइकिल बनाते हैं। इस बाइक को और भी ज्यादा स्टाइलिश इसके फ्यूल टैंक पर 15वीं वर्षगांठ का लोगो 165 आरपी को बनाता है।
फीचर्सः आरटीआर 165 आरपी एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है, जिसमें सभी आवश्यक जानकारी के अलावा शून्य से 60 टाइमर और टॉप स्पीड रिकॉर्डर है। बाइक में अपाचे आरटीआर 165 4 वी से अधिक फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और गियर बॉक्सः इस बाइक के इंजीनियर बॉक्स बेहद स्ट्रांग और इफेक्टिव बनाए गए हैं, इस बाइक के केंद्र में एक 164.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर, चार-वाल्व इंजन है, जो 10 हजार आरपीएम पर 19 बीएचपी और 8,750 आरपीएम पर 14 एनएम की पीक टॉर्प्राेक जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसके अलावा, आरटीआर 165 आरपी एक फाइव-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ आता है।
सस्पेंशन अनब्रेकिंग हार्डवेयरः टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी सटीक कंपैरिजन और रिबाउंड डंपिंग के लिए फ्लोटिंग पिस्टन शॉक एब्जॉर्बर के साथ शोआ रेस-ट्यून मोनोशॉक के साथ शो रेस-ट्यून टेलीस्कोपिक फोर्क्स का इस्तेमाल करता है।