नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया (South Korea) की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) भारतीय बाजार (Indian market) में अपनी इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना (Kona) को सेल करती है। वहीं आजकल ऑल-इलेक्ट्रिक हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ionic 5) की एक वीडियो इंटरनेट पर चर्चा में है। दरअसल, आयोनिक 5 को चेन्नई की सड़कों पर देखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि ऑल-इलेक्ट्रिक आयोनिक 5 को गुरुग्राम में हुंडई (Hyundai) के नए मुख्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान भी प्रदर्शित किया गया था।
हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ionic 5) में 800-वोल्ट सुपर-फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। सबसे तेज सपोर्ट वाले चार्जर से इसे 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इसे पांच मिनट की चार्जिंग पर 100 किमी की रेंज तक इस्तेमाल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट पर विश्वास करें तो हुंडई भारत में आयोनिक 5 को 2022 या 2023 में लॉन्च करने की योजना बना सकती है।
सिंगल चार्ज में देती है बेहतरीन रेंज
हुंडई आयोनिक 5 में दो बैटरी पैक 58kWh और 72.6kWh का प्रयोग किया गया है। कार निर्माता दोनों बैटरी के साथ एक रियर-व्हील ड्राइव या ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप प्रदान करता है। इसके बड़े बैटरी पैक में 481km तक की WLTP रेंज, जबकि दूसरे बैटरी पैक में 385km तक की रेंज मिलती है।
डिजाइन और कैबिन में क्या है खास
हुंडई आयोनिक 5 एक फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी है।इसके फ्रंट में हाई एलईडी हेडलाइट्स और क्वाड डीआरएल दिए गए हैं। इसी तरह रियर में चौकोर आकार की एलईडी रियर लाइट और एक इंटीग्रेटिड स्पॉइलर शामिल है। इसके अलावा, हुंडई बोस साउंड सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड्स-फ़्री टेलगेट, 360-डिग्री कैमरा, सात एयरबैग और लेवल 2 ऑटोनोमस सुविधा दी गई है।
(TNS)