भिलाई। नगर निगम भिलाई के चुनाव की मतगणना के बाद भिलाई के सभी निर्वाचित कांग्रेस पार्षद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बुलावे पर रायपुर पहुंच गए थे। इस दौरान या कयास लगाए जा रहे थे कि महापौर का चयन जल्द कर लिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ शनिवार को सभी पार्षदों का वापस लौट जाने के निर्देश मिले हैं। बताया जा रहा है कि इन पार्षदों को रविवार को फिर राजधानी बुलाया गया है।
बता दें कि भिलाई नगर निगम में चुनाव के बाद महापौर को लेकर लॉबिंग शुरू हो गई है। गुरुवार को मतगणना के बाद से ही सभी पार्षद रायपुर पहुंच गए थे। बताया जाता है कि उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रायपुर बुलाया गया था। शुक्रवार को दिन भर इसकी चर्चा होती रही। वहीं शनिवार को सीएम हाउस में बैठक होने के बाद भी कही जा रही थी। हालांकि अब यह खबर आ रही है कि सारे कांग्रेस पार्षदों को वापस भेज दिया गया है रविवार को फिर से इन्हें रायपुर पहुंचने का निर्देश मिला है। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को सभी निगमों में महापौर व पालिकाओं में अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी।
सभी पार्षदों को रखा गया था अलग-अलग
इधर जानकारी यह भी सामने आई है कि रायपुर पहुंचने वाले सभी पार्षदों को एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग कमरों में ठहराया गया था। यहां तक की इन पार्षदों को एक दूसरे से बात भी नहीं करने दी गई। कांग्रेस आलाकमान इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं उनके पार्षद दूसरे दलों के बहकावे में ना आ जाए। इसी वजह से यह सारी लॉबिंग की गई। माना जा रहा था कि शनिवार को महापौर के संबंध में कुछ घोषणा हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं सोमवार को इस पर निर्णय होने की बात कही जा रही है। इधर सारे पार्षद रायपुर से लौटने लगे हैं। रविवार को कांग्रेस पार्षद अपने वार्डों में विजय जुलूस भी निकालने की तैयारी में हैं।