रायपुर। अगर आप ट्रेन में सफर कर कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। चक्रवाती तूफान जवाद, उत्तर भारत में घने कोहरे और रेलवे के कई लाइनों के मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जवाद तूफान और कोहरे के कारण रेलवे ने रायपुर से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को रद्द किया है।
गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद– पुरी एक्सप्रेस दो दिसंबर को, गाड़ी संख्या 18517 कोरबा विशाखापट्टनम एक्सप्रेस तीन दिसंबर को, गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग–पुरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12843 पुरी–अहमदाबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्टनम–कोरबा एक्सप्रेस के साथ ही चार दिसंबर को गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम–निजामुद्दीन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22974 पुरी–गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
बेलपहाड़ –हिमगिर सेक्शन में ट्रेक पर चल रहा काम, ये ट्रेनें रहेगी रद बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बेलपहाड़–हिमगिर सेक्शन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम 6 से 10 दिसंबर तक किया जायेगा। इसके चलते कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे ने इस गाड़ियों को किया रद्द
12870 हावड़ा–सीएसएमटी एक्सप्रेस 10 दिसम्बर को
12869 सीएसएमटी–हावड़ा एक्सप्रेस 12 दिसम्बर को
12767 नांदेड़– सांतरागाछी एक्सप्रेस 6 दिसम्बर को
20917 इंदौर–पुरी हमसफर एक्सप्रेस 7 दिसम्बर को
20918 पुरी–इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 9 दिसम्बर को
22909 वलसाड–पुरी एक्सप्रेस रद्द 9 दिसम्बर को
22910 पुरी–वलसाड एक्सप्रेस 12 दिसम्बर को
22843 बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस 10 दिसम्बर को
22844 पटना–बिलासपुर एक्सप्रेस 12 दिसम्बर को
20822 सांतरागाछी–पुणे एक्सप्रेस 04 दिसम्बर को
20821 पुणे–सांतरागाछी एक्सप्रेस 06 दिसम्बर को
12812 हटिया–एलटीटी एक्सप्रेस 04 दिसम्बर को
12811 एलटीटी–हटिया एक्सप्रेस 06 दिसम्बर को
20471 बीकानेर–पुरी एक्सप्रेस 05 दिसम्बर को
20472 पुरी–बीकानेर एक्सप्रेस 8 दिसम्बर को
22866 पुरी–एलटीटी एक्सप्रेस 07 दिसम्बर को
22865 एलटीटी–पुरी एक्सप्रेस 09 दिसम्बर को
12880 भुवनेश्वर–एलटीटी एक्सप्रेस 06 एवं 09 दिसम्बर को
12879 एलटीटी–भुवनेश्वर एक्सप्रेस 08 एवं 11 दिसम्बर को
22512 कामाख्या–एलटीटी एक्सप्रेस 04 दिसम्बर को
22511 एलटीटी–कामाख्या एक्सप्रेस 07 दिसम्बर 2021
08264/08263 बिलासपुर–टीटलागढ़–बिलासपुर पैसेंजर 06 से 10 दिसम्बर तक
20807 विशाखपट्नम–अमृतसर एक्सप्रेस 07 एवं 10 दिसम्बर 2021 को
20808 अमृतसर–विशाखपट्नम एक्सप्रेस 08 एवं 11 दिसम्बर 2021 को
12810 हावड़ा – सीएसएमटी मेल 05 दिसम्बर 2021 को
12809 सीएसएमटी–हावड़ा मेल 07 दिसम्बर 2021 को
12151 एलटीटी–हावड़ा एक्सप्रेस 08 दिसम्बर 2021 को
12152 हावड़ा–एलटीटी एक्सप्रेस 10 दिसम्बर 2021 को
12949 पोरबंदर–सांतरागाछी एक्सप्रेस 03 दिसम्बर 2021 को
12950 सांतरागाछी–पोरबंदर एक्सप्रेस 05 दिसम्बर 2021