बिलासपुर। तूफान जवाद (Toofan Jawad) के आने से पहले हलचल मच गई है। इस बीच, रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने उस क्षेत्र से निकलने वाली 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें लिंक एक्सप्रेस(Link Express), उत्कल एक्सप्रेस (Utkal Express) व पुरी एक्सप्रेस (Puri Express) सहित अन्य ट्रेनें हैं जो कि गुरुवार को अपने गंतव्य से नहीं छूटी। इसलिए ये ट्रेनें कल बिलासपुर नहीं आएंगी।
दक्षिण भारत में तूफान की वजह से वहां से आने और उस रूट पर जाने वाली ट्रेनें पिछले चार दिनों से प्रभावित हैं। कुछ ट्रेनें पहले से रद्द चल रही हैं कुछ और ट्रेनों को सुरक्षा के मददेनजर रद्द किया गया है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें ओडिशा में जाकर समाप्त होने वाली या फिर वहां से छूटने वाली ट्रेनें हैं। इनमें से 11 ट्रेनें बिलासपुर जोन से होकर गुजरती हैं।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- दिसंबर को गाड़ी संख्या 18517 कोरबा – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस।
- दिसंबर को गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्टनम- कोरबा एक्सप्रेस।
- दिसंबर को गाड़ी संख्या 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस।
- दिसंबर को गाड़ी संख्या 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
- दिसंबर को गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस।
- दिसंबर को गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस।
- दिसंबर को गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस।
- दिसंबर को गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
- दिसंबर को गाड़ी संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस।
- दिसंबर को गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस।
- दिसंबर को गाड़ी संख्या 18425 पूरी दृदुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(TNS)