तीरंदाज, भिलाई। विशाखापट्नम बंदरगाह से विदेशी कोयला लेकर पंजाब जा रही एक गूड्स ट्रेन के वैगन में आग लगने से हड़कंप मच गया। गुरवार देरशाम जब गूड्स ट्रेन भिलाई मार्शलिंग यार्ड चरोदा क्रास कर रही थी तो कर्मियों की नजर उसपर पड़ी। तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। भिलाइर नगर रेलवे स्टेशन पर मोर्चाबंदी की गई। जैसे ही गूड्स ट्रेन स्टेशन पहुंची पहले तो पहले से मौजूद होमगार्ड्स व अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार विशाखापट्नम बंदरगाह से गुरुवार को एक गूड्स ट्रेन विदेश से आया कोयला लेकर रवाना हुई। यह कोयला पंजाब जा रहा था। गुरुवार देर शाम को यह गूड्स ट्रेन भिलाई पहुंची। भिलाई मार्शलिंग यार्ड चरोदा पहुंचने पर यहां के कर्मचारियों ने देखा कि एक वैगन मे आग सुलग रही है। यह देख कर्मचारियों ने समझदारी से काम लिया। गूड्स ट्रेन के पायलट व गार्ड को इसकी सूचना दी गई और मौके से होमगार्ड्स व अग्निशमन दल को भी सूचित कर दिया गया। अग्निशमन दल को भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का नोटिफिकेशन मिला।
भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पाया काबू
भिलाई मार्शलिंग यार्ड से निकलने के बाद गूड्स ट्रेन जैसे ही भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पहुंची तो पहले से मौजूद अग्निशमन दल के कर्मियों ने अपना काम शुरू कर दिया। जिस वैगन में आग सुलग रहा था वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस कार्य में लगभग एक घंटे का समय लगा। आग पर काबू पाने के बाद रेलवे कर्मियों ने राहत की सांस ली। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कब और कैसे लगी। बता दें कि विदेशों से आने वाले उच्च क्वालिटी के कोयले की देशभर में मांग है। विशाखापट्नम बंदरगाह पर विदेशों से कोयला उतरता है और इसके बाद देशभर में मांग के आधार पर उसकी आपूर्ति की जाती है। विदेशी कोयले का इस्तेमाल भिलाई इस्पात संयंत्र में भी बड़ी मात्रा में होता है।