कोंटा। सुकमा (Sukma) जिले में अनियंत्रित होकर यात्री बस (Passenger Bus) पलटने से 6 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह (Cause of Fog) से यह हादसा (Accident) हुआ है। घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, यह बस जगदलपुर से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जा रही थी, इसी दौरान हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक हादसे से पहले यह बस जगदलपुर से रात 9 बजे विजयवाड़ा के लिए रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी। रात करीब 12 से 1 एक बीच बस सुकमा के कोंटा में असिरगुड़ा मोड़ के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई और हादसा हो गया।
इस घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां 3 यात्रियों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
(TNS)

































