दुर्ग। जिले के आलबरस गांव (Albaras) के लिए आज बड़ा खास दिन है। यहां आज उत्साह, गीत और ढोल-नगाड़े की धूम है। आरती से सजी थाली लेकर ये ग्रामीण अपने पीलू पारकर (Peelu Parkar) का स्वागत करने पहुंचे हैं। दरअसल, पीलू ने रंगशाला स्टेडियम पोखरा नेपाल (Rangshala Stadium Pokhara Nepal, ) की धरती में एक गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता है। पीलू की इस उपलब्धि से आलबरस ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ को गर्व महसूस कराया है।
संयुक्त भारत खेल फाउंडेशन इंडिया व नेपाल फाउंडेशन के तत्वावधान में इंटरनेशनल चैंपियनशिप का आयोजन रंगशाला स्टेडियम पोखरा नेपाल में 21 से 25 नवंबर तक आयोजित किया गया था। खेल में प्रमुख देशों ने हिस्सा लिया, जिसमें संयुक्त भारत खेल फाउंडेशन इंडिया, नेपाल खेल फाउंडेशन, भूटान खेल फाउंडेशन, श्रीलंका खेल फाउंडेशन एवं बांग्लादेश के फाउंडेशन ने हिस्सा लिया।
टीम इंडिया से 120 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
इंडिया टीम से 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ से चार खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। ग्राम आलबरस के स्व. गयाप्रसाद पारकर के पुत्र पीलू पारकर ने भी छत्तीसगढ़ की ओर भारतीय टीम में शामिल हुए। उन्होंने मास्टर सीनियर हर्ड्ल्स एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए एक गोल्ड मेडल हासिल किया है। उनके अलावा छत्तीसगढ़ के सभी खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल कर अपने वर्गों में दक्षता हासिल किया है।
इन्होंने किया स्वागत
पीलू के इस भव्य स्वागत स्वागत करने वाले में प्रमुख रूप से ग्राम सरपंच आशा देशमुख, राम रतन निषाद, भीन निषाद, पंकज देशमुख, भेल सिंह, प्यारेलाल देशमुख, जनपद सदस्य हेम कुमारी देशमुख, नंद कुमार देशमुख, रूप सिंह ठाकुर, टिकेश्वर देशमुख, कबड्डी टीम सहित सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
(TNS)