रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination)के साथ अब जांच भी कम हो रहे हैं। कई सेंटरों में कोरोना जांच (Corona Investigation) करवाने कोई नहीं पहुंच रहा है। केवल अस्पतालों में ही कोरोना की जांच करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार कालीबाड़ी कलेक्टोरेट, रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक सेंटरों में पिछले एक सप्ताह से जांच के लिए कोई नहीं पहुंचा। यही हाल पूरे प्रदेश की है।
कोरोना नियंत्रण अभियान ( Corona Control Campaign) के राज्य नोडल अधिकारी डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि कि गुरुवार और शुक्रवार को 9,677 सैंपल जांचे गए हैं। इसमें चार नवंबर को जांचे गए कुल 4,849 सैंपल में आठ मरीज मिले। जबकि पांच नवंबर को कुल 4,828 सैंपल जांचे गए हैं। इसमें तीन मरीजों की पहचान हुई है। वहीं
शनिवार को रायपुर में दो समेत प्रदेश में 27 नए मरीज मिले।
छत्तीसगढ़ में कोरोना 10 लाख पार
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 10,06,159 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से 9,92,316 लोग स्वस्थ हुए हैं। 13,584 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि 258 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में जहां एक नवंबर को पाजिटिविटी दर 0.19 फीसदी रही थी। वहीं यह पांच नवंबर की स्थिति में घटकर 0.06 फीसदी आ पहुंची है। जबकि 31 अक्टूबर पॉजिटिविटी दर की स्थिति 0.27 दर्ज की गई थी।
आंकड़ों से ऐसे समझें
माह – नए केस – सक्रिय – मौत
जुलाई – 13,613 – 1863 – 85
अगस्त – 2443 – 412 – 31
सितंबर – 906 – 300 – 11
अक्टूबर – 695 – 316 -11
आंकड़ों में जांच व सैंपल
दिनांक सैंपल जांच संक्रमित
1 नवंबर 11,881 22
2 नवंबर 16,370 22
3 नवंबर 14,939 25
4 नवंबर 4,849 8
5 नवंबर 4,828 3
त्योहार की वजह से सैंपल जांच प्रभावित
राज्य नोडल अधिकारी डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि त्योहार की वजह से सैंपल जांच प्रभावित हुआ है। लोग भी कम आ रहे हैं यह भी एक कारण है। पहले के मुकाबले अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से जिस तरह से मरीज बढ़े हैं। तीसरी लहार की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी। लोगों से भी अपील है गाइड लाइन का पालन करें। लक्षण को तो जांच कराएं
(TNS)