जांजगीर-चांपा (janjgir-champa)। छापामार कार्रवाई (gamblers attack) करने गई पुलिस पार्टी (police team) पर बदमाशों ने हमला कर दिया। उस दौरान आरोपियों (accused) ने पुलिस से गाली-गलौज के साथ जो हाथ में आया उसी से हमला कर दिया। मामले में 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
दिपावली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने चौकी क्षेत्र में पेट्रोलिंग ( patrolling) के लिए प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र कंवर के मार्गदर्शन में आरक्षक अशोक साहू और आरक्षक हरिशंकर जांगडे के साथ अपनी बाइक CG11AG 4503 और आरक्षक अशोक साहू की बाइक CG11AV5329 में रवाना हुए थे।
ग्राम लिमगांव में हुई घटना
इस दौरान पेट्रोलिंग को रात्रि ग्राम लिमगांव के जूना तालाब में कुछ युवा जुआ खेल रहे थे। पुलिस को मामले की जानकारी जैसे हुई रेड की कार्रवाई की गई। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम को गाली देते हुए जो हाथ में आया उसी से हमला कर दिया।
जान से मारने की दी धमकी
पुलिस ने बताया आरोपी जुआडियान तीजराम सिदार, मोहरसाय सिदार, राज सिदार एवं लिमगांव के लगभग 15-20 अन्य लोग शासकीय कार्य में व्यवधान डालने लगे। गाली-गलौज करने के साथ ही जवानों को जान से मारने की धमकी देने लगे। साथ ही हाथ मुक्कों व लात, लाठी, डण्डा एवं पत्थर से पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। वहीं बाइक से तोड़-फोड़ की।
इन धाराओं में गिरफ्तारी
इस संबंध में लिखित आवेदन पर आरोपियों पर अपराध धारा 294, 506बी, 323, 353, 332, 427, 147, 149 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, एएसपी संजय महादेवा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए आदेश दिए। प्रकरण में धारा 307 भादवि जो़डै गया है।
ये हैं पकड़े गए आरोपी
आरोपियों में तीजराम सिदार उर्फ नानकून पिता धनाराम सिदार उम्र 40 साल, मोहरसाय सिदार उर्फ दऊ पिता सहनी राम उम्र, पुनेश्वर सिदार उर्फ भुरू पिता परस राम सिदार उम्र 24 साल, जयवर्धन सिदार उर्फ झसेन पिता रामप्यारे उम्र 30 साल, साकिनान लिमगांव सिदार मोहल्ला चौकी अडभार थाना मालखरौदा को पता तलाश की गई। घेराबंदी कर गांव में पकडे़ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अन्य आरोपियों की पता साजी की जा रही है।
(TNS)