रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (Meeting) नई दिल्ली (New Delhi) में हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय कार्य समिति के पदाधिकारी (officer) वर्चुअल (virtual) माध्यम से प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ परिसर से जुड़े़।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ सहित आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी शामिल हुए।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने पार्टी व विभिन्न राज्यों में संगठन की मजबूती को लेकर मंत्रणा की। साथ ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देशभर में हुए विकास और उपलिब्धयों को आम जनता तक पहुंचाने की बात कही गई। बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव और संगठन की मजबूती को लेकर भी चर्चा हुई है। बैठक खत्म होने के बाद भाजपा नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2023 के चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की बात कही है।
प्रदेश सरकार की कमियों को लेकर हम जाएंगे जनता के बीच
इस बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री लता उसेंडी सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार की कमियों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे। सरकार की वादाखिलाफी से उन्हें अवगत कराएंगे। सत्ता पाने के लिए गंगाजल लेकर कसमें खाने वाली सरकार अब अपने वादों से मुकर रही है।
(TNS)