रायपुर। राजधानी रायपुर में आज से फिर कलेक्टर जनदर्शन (Collector Jandarshan) शुरू होने जा रहा है। दोपहर 1 बजे से जिला प्रशासन (District Administration) के तमाम अफसर लोगों की परेशानी सुनेंगे। इस दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) भी मौजूद रहेंगे। लोगों ने उनके अटके सरकारी काम या समस्या के आवेदन लेकर फौरन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। बता दें कि करीब दो साल से कलेक्टर जन दर्शन बंद था। कलेक्टर अब इस जन दर्शन कार्यक्रम को हर मंगलवार को आयोजित करेंगे। आम लोगों की शिकायतें या समस्या से जुड़े आवेदन लिए जाएंगे। कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में जन दर्शन होगा।
कलेक्टर सौरभ कुमार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) से मिले निर्देश के मुताबिक जिले की कानून व्यवस्था को लेकर भी बात करेंगे। इसे लेकर एक रिव्यू मीटिंग भी मंगलवार को आयोजित होगी। इस बैठक में कलेक्टर के अलावा एसपी, जिला प्रशासन के सामान्य प्रशासन, राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अफसर मुख्य रूप से शामिल होंगे।