रायपुर। राजधानी रायपुर के गायत्री नगर फेस 2 में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार घर के सामने खड़ी कार में आग ( Car Fire) लग गई, जिसके बाद आई-10 कार पूरी तरह खाक हो गई। यह कार एसबीआई बैंक कर्मचारी विनोद कुमार लिखार की घर के आगे खड़ी थी। तंग रास्ता होने से और समय पर दमकल वाहन नहीं पहुंचने से कार पूरी तरह जल गई। घटना की जानकारी के बाद कार मालिक और आसपास के लोगों ने डायल 112 (Dial 112) के कर्मचारियों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। यह मामला खम्हारडीह थाना इलाके (Khamhardih Police Station Area) का है।
(TNS)
November 3, 2021
0 Comment
ब्रेकिंगः रायपुर में घर के सामने खड़ी कार में आग लगी…जानिए पूरा मामला
by Tirandaj
रायपुर। राजधानी रायपुर के गायत्री नगर फेस 2 में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार घर के सामने खड़ी कार में आग ( Car Fire) लग गई, जिसके बाद आई-10 कार पूरी तरह खाक हो गई। यह कार एसबीआई बैंक कर्मचारी विनोद कुमार लिखार की घर के आगे खड़ी थी। तंग रास्ता होने... Read More