भिलाई। बीएसपी से रिटायर्ड बुजुर्ग के अपहरण मामले (Kidnapping case) में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार घटना की मास्टरमाइंड तारा सिंह (Mastermind Tara Singh) ने पहले बुजुर्ग दंपति जान पहचान बढ़ाई फिर उनके यहां एक केयर टेकर रखवाया और बाद में सीआईएसएफ के जवान को मिला बुजुर्ग के अपहरण की कोशिश की।
भिलाई नगर थाने (Bhilai Nagar Police Station) के टीआई एमएल शुक्ला (TI ML Shukla) ने बताया कि 27 नवम्बर की दोपहर करीब 1 बजे बीएसपी से सेवानिवृत्त रमेनचंद्र चक्रवर्ती के अपहरण की कोशिश की गई थी। रमेनचंद्र चक्रवर्ती अपनी पत्नी शिवानी चक्रवर्ती के साथ हुडको में अकेले रहते हैं। उनका बेटा बीएसपी में अधिकारी है और वह अपने मां-बाप से अलग रहता है। आरोपी महिला तारा सिंह ने बुजुर्ग दंपति को निशाना बनाने के लिए उनसे जान पहचान बढ़ाई। उन्होंने काम की परेशानी बताई तो महिला ने 10 हजार रुपए महीने में एक दंपती को उनके यहां बतौर केयर टेकर रखवा दिया।
इसके बाद महिला ने सीआईएसएफ के सिपाही वेंकटेश्वर व केयर टेकर रमेशचंद्र बंजारे को बुलाया। तीनों ने मिलकर बुजुर्ग के अपहरण की साजिश रची। इसके बाद केयर टेकर के बताए अनुसार महिला व सिपाही 27 नवंबर की दोपहर कार लेकर रमेनचंद्र के घर पहुंचे। वहां वेंकटेश्वर और रमेशचंद्र ने मिलकर बुजुर्ग को पकड़ लिया और उसके मुंह में टेप चिपका दिया। जब वह लोग बुजुर्ग को पकड़कर बाहर ले जा रहे थे तो उन्हें रमेनचंद्र की पत्नी शिवानी ने देख लिया। इसके बाद उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर तीनों आरोपी रमेशचंद्र को वहीं छोड़कर भाग गए। इससे अपहरण की साजिश नाकाम हो गई।
(TNS)