सूरजपुर। सरगुजा संभाग के बिहारपुर वन परिक्षेत्र (Biharpur Forest Range) के शिवबहरा गांव में हाथियों की तबीयत बिगड़ने के बाद 6-7 हाथी जमीन पर गिर गए हैं और बेसुध पड़े हुए हैं। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी उठने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उठ नहीं पा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि हाथियों ने कीटनाशक दवाईयां खा ली होगी, जिसके कारण यह समस्या हुई है। हालांकि अभी तक कारण स्पष्ट नहीं है। इसकी सूचना वन विभाग (Forest Department) को दे दी गई है। इसके बाद डॉक्टरों की टीम के साथ वन विभाग के अफसर रवाना हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात 30 हाथियों का दल (Elephant Group) ग्रामीणों के कई घरों को तोड़ा, घर में रखे अनाज को भी खा गए थे। इसके बाद आज सुबह जमीन पर जगह-जगह बेसुध पड़े हुए हैं। इससे ग्रामीण भयभीत हैं। कलेक्टर गौरव सिंह (Collector Gaurav Singh) ने बताया कि सूचना मिली है कि कुछ हाथी बेहोश हैं। इसके बाद डीएफओ को रवाना कर दिया गया है। अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
(TNS)