रायपुर (TNS)। प्रदेश में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (Council of Educational Research & Training) ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार बीएड ( B.Ed) में प्रवेश के लिए 12 अक्टूबर से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। तीन चरणों में प्रवेश होगा। इस तरह से सीटें खाली रहने पर बीएड B.Ed) की काउंसिलिंग 7 जनवरी तक होगी। राज्य में बीएड B.Ed) की करीब साढ़े 14 हजार सीटें हैं। पिछले दिनों व्यापमं (Vyapam) से प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। करीब 69 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। संभावना है कि इस बार बीएड की अधिकांश सीटें भर जाएगी।
जानकारी के अनुसार बीएड की काउंसिलिंग की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके अनुसार 18 तक ऑनलाइन विकल्प फार्म जमा किए जाएंगे। प्रथम चरण के तहत दावा-आपत्ति के लिए पहली लिस्ट 23 को जारी होगी। जबकि प्रथम चरण की पहली फाइनल लिस्ट 27 अक्टूबर को जारी होगी। इसके तहत 30 तक प्रवेश होंगे। फिर पहले चरण की ही दूसरी लिस्ट 11 नवंबर को जारी होगी। इसके तहत 16 तक प्रवेश होंगे। प्रवेश का दूसरा चरण 18 नवंबर से शुरू होगा। इस चरण के तहत 21 दिसंबर तक प्रवेश होंगे। इसके बाद तीसरा चरण 24 दिसंबर से शुरू होगा। इसके तहत प्रवेश की प्रक्रिया 7 जनवरी तक चलेगी।
27 दिसंबर से डीएलएड में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी
डीएलएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू होगी। डीएलएड (D.El.Ed)में प्रवेश के लिए पहले चरण की पहली लिस्ट 23 अक्टूबर को जारी होगी। इसके तहत 27 तक प्रवेश होंगे। इसी तरह पहले चरण की दूसरी लिस्ट 3 नवंबर को जारी होगी। इसके तहत 9 नवंबर तक प्रवेश होगा। प्रवेश का दूसरा चरण 12 नवंबर से शुरू होगा। जबकि तीसरा चरण 15 दिसंबर से शुरू होगा। इस तरह से डीएलएड में दाखिले की प्रक्रिया 27 दिसंबर तक चलेगी।