रायपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) माना कैंप में छठवीं और नवमीं में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। नवमीं के लिए 31 अक्टूबर और छठवीं के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन ( Apply Online) किए जा सकते हैं। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस स्कूल में लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल की सुविधा भी है। प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा, भोजन एवं आवास की सुविधा मिलती है। सभी छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा एवं स्मार्ट क्लास में शामिल होने का मौका मिलता है। यह विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) नई दिल्ली से संबंधित है।
छठवीं में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की उम्र 1.5.2009 से 30.4.2013 (दोनों तिथियां शामिल) होनी चाहिए। इच्छुक छात्र-छात्राएं cbseitms.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह 9वीं के प्रवेश के लिए ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 1.5.2006 से 30.4.2010 (दोनों तिथियां शामिल) है वे प्रवेश के लिए आवेदन वेबसाइट nvsadmissionclassnine.in पर कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने का तरीका, प्रवेश नियम, सिलेबस आदि की जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navoday.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
TNS