छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड के श्रेणी परिवर्तन को लेकर बवाल फिर तेज हो गया है। एपीएल कार्ड को बीपीएल कार्ड में बदले जाने की गूंज सदन में भी सुनाई दी। सत्ता पक्ष के विधायकों ने यह आरोप लगाया कि एपीएल राशनकार्ड को गरीबी रेखा के कार्ड में बदला जा रहा है। साथ ही यह भी कहा कि कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से एपीएल कार्ड को बीपीएल में बदल रहे हैं। वहीं इस दौरान राशन कार्ड के SIR की मांग भी की। Read More





























