छत्तीसगढ़ के सरगुजा में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। गजराज का अलग-अलग दल सरगुजा में एक तरफ जहां भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर रुख करते हुए बेखौफ होकर घूम रहा है। तो वहीं दूसरी ओर गजराज का सामना अगर इंसानों से हो रहा है, तो गजराज का दल आक्रामक होकर खूनी तांडव मचाते हुए इंसानों की जान ले रहा है। Read More






























