बीजापुर जिले क़े मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा जंगल में माओवादी IED लगा रहे थे। तभी अचानक विस्फोट हो गया। हादसे में माओवादी सदस्य गुज्जा सोढ़ी गंभीर रूप से घायल हो गई। साथी माओवादी उसका हथियार लेकर भाग निकले और उसे जंगल में ही तड़पता छोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर पहुँचाया। जहाँ इलाज जारी है। Read More