जानकारी ही साइबर फ्रॉड से बचने का तरीका, ADCP राजेश दंडौतिया ने 700 छात्राओं और टीचर्स की लगाई क्लास
इंदौर में CM राइज अहिल्याश्रम स्कूल की 700 छात्राओं व शिक्षकों ने साइबर पाठशाला में भाग लेकर साइबर फ्रॉड से बचाव सीख लिया। एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने ऑनलाइन गेमिंग के खतरों और शिकायत के तरीकों की जानकारी दी। छात्राओं ने सुरक्षित इंटरनेट उपयोग का संकल्प लिया। पुलिस ने AI आधारित सुरक्षा चैटबोट ‘Safe Clicks’ की जानकारी भी दी। Read More





























