रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी के इंडक्शन प्रोग्राम ‘विद्यारंभ’ में रविवार को द लल्लनटॉप शो के फाउंडर सौरभ द्विवेदी बतौर वक्ता पहुंचे। उन्होंने इंडक्शन प्रोग्राम में मौजूद ३ हजार नव-प्रवेशित विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद किया। द्विवेदी ने विद्यार्थियों से कहा, दुनिया को यह कभी तय मत करने देना की तुम कौन हो। यह तुम्हे तय करना है। जीवन में जो करना मन का करना। और अगर मन का करने मिल जाए तो फिर मन लगाकर करना। इससे तुम्हारे पास कोई एक्सक्यूज नहीं होगा। Read More